आज इंडिया में लॉन्च होगा ज़ोलो ब्लैक
ज़ोलो आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन ज़ोलो ब्लैक लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफ़ोन का भी काफी इंतज़ार किया जा रहा था. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 15,000 बताई जा रही है.
ज़ोलो भारत में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन जोलो ब्लैक लॉन्च करने जा है. बता दें कि ज़ोलो ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर इस स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर शेयर की थी इसके साथ ही आज ट्वीट के माध्यम से भी इसके लॉन्च के बारे में इनफार्मेशन दी गई है. जोलो का यह स्मार्टफ़ोन 10 जुलाई को ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो जाएगा.
The Big Day is here! A few more hours before the unveiling of #BLACKbyXOLO! Stay tuned. Stay BLACK. #DonoAankhenKholo
— XOLO (@MyXOLO) July 10, 2015
आपने हाल ही कंपनी द्वारा यूट्यूब पे जारी एक टीज़र देखा होगा जिसमें एक काले रंग का फ़ोन दिखाया गया है. यहाँ देखने पर मल्लों होता है कि इस स्मार्टफ़ोन के ड्यूल कैमरा के साथ LED फ़्लैश भी है. इसके साथ साथ इसका बैक पैनल शीशे का बना हुआ है. बता दें कि ज़ोलो का यह नया स्मार्टफ़ोन कुछ हद तक पानी और धुल अवरोधक भी हो सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में बेहतर फोटो के लिए ड्यूल कैमरा होगा. इसके साथ साथ यह स्मार्टफ़ोन 5.1 लोलीपॉप पर चलेगा. इसके साथ साथ इसके 4G सपोर्ट करने की भी आशा जताई जा रही है. आपके बजट में आते हैं ये मेटल फ्रेम स्मार्टफोंस
कुछ ही समय में यह स्मार्टफ़ोन लॉन्च हो जाएगा, इसके बाद आपको इसके बारे में पूरी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जायेगी. इसके लॉन्च के बाद जो भी निकले पर अभी कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफ़ोन एक आधुनिक और जबरदस्त स्पेक्स से लैस होगा.