ड्यूल कैमरा और ओक्टा-कोर चिप सेट के साथ जोलो ब्लैक लॉन्च
भारत में ज़ोलो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन ज़ोलो ब्लैक लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-कैमरा के साथ ओक्टा-कोर चिपसेट दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,999 रखी गई है.
जैसा कि कहा जा रहा है था, ज़ोलो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन आज भारत में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन आपको फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले स्मज फ्री है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ यह नई और अनोखी फ़ास्ट फोकस तकनीक से भी लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा Rs. 12,999 रखी गई है.
अगर इसके स्पेक्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन के साथ दी गई है. और अगर इसकी पिक्स्ले डेंसिटी की बात करें तो स्मार्टफ़ोन 401ppi से लैस है. इसकी डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास की कोटिंग है जो इसे काफी मजबूती प्रदान करती है. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम के साथ आया है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 405 GPU भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आने वाले कुछ बजट स्मार्टफोंस
For rougher falls, #BLACKbyXOLO has been made tougher with Corning® Gorilla® Glass 3 on front and back! pic.twitter.com/bIHpKDavqd
— XOLO (@MyXOLO) July 10, 2015
इसके अलावा अगर इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए इसके कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल कैमरा सेंसर है बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13+2 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा दिया गया है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. साथ ही अगर इसकी थिकनेस की बात करें तो यह महज़ 7.3mm ही थिक है. इसके साथ साथ अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम के साथ LET सपोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 3200mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आपको 13 जुलाई से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से मिलना शुरू हो जाएगा. मेटलिक फ्रेम के साथ आने वाले स्मार्टफोंस