ज़ोलो ब्लैक 1X की कीमत में आई भारी कटौती, अब ये हैं नई कीमत

Updated on 18-May-2016
HIGHLIGHTS

ज़ोलो ने कल यानी मंगलवार को अपने स्मार्टफ़ोन ज़ोलो ब्लैक 1X के दामों में Rs. 1,000 की कटौती की है. लॉन्च के समय इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 थी लेकिन अब यह Rs. 7,999 की कीमत में मिल रहा है.

ज़ोलो ने अपने ब्लैक 1X स्मार्टफोन की कीमत में और कटौती करे हुए हुए इसे भारत में एक नए मूल्य के साथ पेश किया है. इस बात की घोषणा मोबाइल निर्माता कंपनी ज़ोलो ने मंगलवार को की. बता दें कि पिछले साल नवंबर में इस फोन को 9,999 रूपए के साथ बाज़ार में उतारा गया था. जिसके बाद इस साल जनवरी में इसकी कीमत को घटा के 8,999 रूपए कर दिया गया. अब ये स्मार्टफोन एक नए कीमत के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 7,999 रूपए कर दी गई है.

ज़ोलो ब्लैक 1X कंपनी का ऐसा दूसरा हैंडसेट है जिसे ब्लैक कलर में पेश किया गया है.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें 1.3 GHz 64-बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 450MHz मली-T720 GPU और 3GB रैम दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इसके अलावा इसमें LED फ़्लैश के साथ 13मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 2400mAh बैटरी दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है. इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट और 4G इंडियन LTE बैंड्स, 3G HSPA+, Wi-FI 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और भी कई अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए गए है.

इसे भी देखें : अल्काटेल फ़्लैश प्लस 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5.5-इंच की डिस्प्ले से है लैस

इसे भी देखें : भारत में लॉन्च हुए मोटो G4 और G4 प्लस स्मार्टफोंस, कीमत Rs. 13,499 से शुरू

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :