इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IPS फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इसमें 64-बिट ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 चिपसेट, अड्रेनो 405 GPU और 2GB की रैम भी मौजूद हो सकती हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी जोलो इस माह के आखिर में अपना नया स्मार्टफ़ोन ब्लैक 1X लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को इस साल की शुरुआत में कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए जोलो ब्लैक का नया वर्जन माना जा सकता है. जोलो ब्लैक 1X स्मार्टफ़ोन की कीमत इसके पुराने वर्जन जितनी ही हो सकती है.
वैसे तो अभी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में एक फुल–HD डिस्प्ले हो सकती हैं. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 चिपसेट और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस हो सकता हैं.
ब्लैक जोलो कंपनी का ब्रांड है जिसके तहत कंपनी प्रीमियम स्मार्टफोंस को ऑनलाइन पेश करती है. जोलो ब्लैक इस ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया पहला स्मार्टफ़ोन था. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IPS फुल HD डिस्प्ले दी गई है.
इसके साथ ही इसमें 64-बिट ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 चिपसेट, अड्रेनो 405 GPU और 2GB की रैम भी मौजूद हो सकती हैं. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह हीवे एटलस UI पर चलता है जो एंड्राइड लोलीपॉप v5.0 पर आधारित है. इस स्मार्टफ़ोन में 3,200mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है.