इसमें 1.3 GHz 64-बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 450MHz मली-T720 GPU और 3GB रैम दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जोलो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन ब्लैक 1X भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई है और यह एक 4G LTE स्मार्टफ़ोन है. यह स्मार्टफ़ोन स्नेपडील पर 6 नवंबर से उपलब्ध होगा. वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.
अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें 1.3 GHz 64-बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 450MHz मली-T720 GPU और 3GB रैम दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 2400mAh की बैटरी से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. यह 4G, 3G HSPA+, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
गौरतलब हो कि, इससे पहले भी मोबाइल निर्माता जोलो ने ओमेगा 5 और ओमेगा 5.5 मॉडल को लॉन्च किया था. इस साल जुलाई में जोलो ने अपना ऑनलाइन ब्रांड जोलो ब्लैक लॉन्च किया था. कंपनी ने जोलो ब्लैक नाम से एंडरॉयड स्मार्टफोन पेश किया था जो ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध हुआ. आज स्नेपडील के माध्यम से इस स्मार्टफ़ोन को अपना बनाएं.