Xioami Jason स्मार्टफोन Xiaomi Mi 6X नाम से होगा लॉन्च

Updated on 05-Jun-2017
HIGHLIGHTS

माना जा रहा था कि यह डिवाइस Xiaomi Mi 6c है.

पिछले हफ्ते चीन की बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर Xioami Jason डिवाइस नजर आयी थी. माना जा रहा था कि यह डिवाइस  Xiaomi Mi 6c है. अब  GizmoChina के मुताबिक इस स्मार्टफोन को Xiaomi Mi 6X नाम से लॉन्च किया जा सकता है. 

लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में 5.1 इंच डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस फाइव फिंगर जेस्चर सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. 

इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस की बैटरी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ, GPS, NFC और WiFi मौजूद है.

इस डिवाइस की कीमत  1999 Yuan यानि लगभग  Rs 18,904 हो सकती है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 2.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. 

सोर्स

Connect On :