Xiaomi Mi 5X के नए वेरिएंट की कीमत है 12,465 रुपये
Xiaomi ने पिछले महीने चीन में Xiaomi Mi 5X को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था. अब Xiaomi ने 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दूसरा वेरिएंट लॉन्च किया है. Xiaomi ने इसे भी चीन में ही लॉन्च किया है. Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!
4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Xiaomi Mi 5X की कीमत 1499 Yuan करीब 14,285 रुपये है. वहीं इसके नए वेरिएंट में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 1,299 Yuan करीब 12,465 रुपये है.
Xiaomi Mi 5X का नया वेरिएंट 5.5 इंच का मेटालिक बॉडी फोन है. फोन का कॉर्नर गोल है. इसमे HD कर्व ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है. इसमे 4GB रैम के साथ Adreno 506 GPU मौजूद है. इसमे 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढाया जा सकता है. हाइब्रिड डुअल सिम वाले इस फोन में एंड्रॉयड 7.1.1 Nougat और 3080 mAh की बैटरी मौजूद है.
Xiaomi Mi 5X में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी लवर्स के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. ये VoLTE के साथ 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है. डिवाइस का वेट 165 ग्राम है. इसमें एक्सीलरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इन्फ्रारेड, मैग्नोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है.