Xiaomi का यह बेहद ही खास फ़ोन अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में मचाएगा धूम
Xiaomi एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है और हर नया फ़ोन इसके पिछले फ़ोन की तुलना में बेहतर होता है. अब बारी है एक नए फ़ोन की जिसका नाम है Xiaomi Mi S. चीन के सोशल मीडिया Weibo पर आई एक रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन काफी शानदार है.
Xiaomi ने पिछले साल के अंत में तथा इस साल में बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है जैसे कि Xiaomi Mi5, Xiaomi Mi 5S तथा Xiaomi Mi 5S Plus. लेकिन ऐसा लगता है Xiaomi के पास अभी और भी फोंस लाइन में है. चीन से आई एक रिपोर्ट ने यह खुलासा किया है कि कंपनी अभी एक और नए फ़ोन पर काम कर रही है जिसका नाम होगा Xiaomi Mi S. इस फ़ोन की खासियत यह है कि इसमें फ्लैगशिप स्तर के स्पेसिफिकेशन होंगे तथा यह फ़ोन लम्बाई-चौडाई में ज्यादा बड़ा नहीं होगा.
चीन के सोशल मीडिया Weibo पर आई इस रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi Mi S में 4.6 इंच का 2.5D Curved डिस्प्ले लगा हुआ होगा जिसमें फुल एचडी रेसोल्यूशन तथा 600-nit ब्राइटनेस है. फ़ोन के अन्दर स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट को 4GB रैम के साथ लगाया गया है. साथ ही साथ फ़ोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी है. फ़ोन की बैटरी 2600mAh की है तथा इसमें क्वालकॉम का Quick Charge 3.0 टेक्नोलॉजी है.
फ़ोन का कैमरा डिपार्टमेंट मध्यम स्तर के फ़ोन जैसा है. फ़ोन के पीछे 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है जो कि ड्यूल LED फ़्लैश, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस तथा सोनी की IMX378 सेंसर से लैश है. फ़ोन का फ्रंट कैमरा 4 मेगापिक्सल का जिसमें f2.0 aperture है तथा यह फुल एचडी विडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन के फ्रंट पर “Home Key” होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ होगा.
Xiaomi Mi S की लम्बाई-चौड़ाई तथा वजन क्रमशः 128.3X64.2X8.2 तथा 138 ग्राम है. रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन में सारी स्टैण्डर्ड कनेक्टिविटी सुविधाएं होगी लेकिन सबसे ख़ास है इसका USB Type-C कनेक्टर. इसके अलावा फ़ोन के बारे में कोई और जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
Alaukik Singh
I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile