शाओमी Mi 7 में मौजूद हो सकता है वायरलेस चार्जिंग फीचर

Updated on 04-Jan-2018
HIGHLIGHTS

यह 6GB रैम से भी लैस होगा. साथ ही इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.

शाओमी के आने वाले स्मार्टफ़ोन Mi 7 में वायरलेस चार्जिंग फीचर मौजूद हो सकता है. एंड्राइड हैडलाइन्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस बात की पुष्टि अपने आधिकारिक वीचैट चैनल पर की है. इस तकनीक को शाओमी अमेरिका आधारित टेक फर्म इंटीग्रेटेड डिवाइस टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर ला रही है. 

इससे पहले सामने आई रिपोर्टे के अनुसार, Xiaomi Mi 7 में 6.01-इंच की OLED डिस्प्ले के साथ ही 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो भी मौजूद होगा. इसके साथ ही कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि यह फ़ोन क्वालकॉम की सबसे नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 से लैस होगा. 

यह 6GB रैम से भी लैस होगा. साथ ही इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. यह फ़ोन 16MP के रियर कैमरे से लैस हो सकता है. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. साथ ही इसमें फेसिअल रिकग्निशन फीचर भी मौजूद होगा. इस नए स्मार्टफ़ोन के किनारे भी काफी पतले होंगे.

Connect On :