Xiaomi (शाओमी) का सब-ब्रांड Redmi (रेडमी) कथित तौर पर Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीरीज़ के तहत तीन नए स्मार्टफोंस (new smartphones) Redmi K50, Redmi K50 Pro, और Redmi K50 Pro+ को लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी की ओर से सीरीज़ को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। इसी बीच चीन के एक टिप्स्टर ने K50 Pro+ के खास स्पेसिफिकेशन को लीक किया है। यह भी पढ़ें: 50 रुपये से कम में Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान, पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा
टिप्सटर के मुताबिक, Redmi K50 Pro+ की डिस्प्ले पर टॉप-सेंटर में पंच होल होगा। K40 Pro+ की तरह K50 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी जाएगी। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और पिछले लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन में 67W रैपिड चार्जिंग (rapid charging) सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: अमेज़न प्राइम फ्राइडे में आए धमाकेदार ऑफर्स, यहां देखें लेटेस्ट डील्स व डिस्काउंट
Redmi K50 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो पेरिस्कोप जूम लेंस हो सकता है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। Redmi K50 series को चीन में फरवरी 2022 तक लाया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि Redmi K50 में स्नैपड्रैगन 888 SoC मिलेगा जबकि Pro मॉडल को स्नैपड्रैगन 898 SoC को शामिल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: मोबाइल और डेटा रिचार्ज पैक पर 100% तक के कैशबैक, देखें क्या है Paytm का नया IPL 2021 ऑफर
Redmi K40 एंडरोइड 11 के साथ मिलकर MIUI 12 पर काम करता है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम के साथ पेयर किया गया है। यह भी पढ़ें: 2 साल तक मोबाइल रिचार्ज के झंझट से बचाते हैं ये Jio Recharge Plan, काम कीमत में Airtel-Vi को झटका
ओप्टिक्स की बात करें तो Redmi K40 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेन्सर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें: धमाकेदार स्पेक्स के साथ 13 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus 9RT डिवाइस, देखें क्या हो सकता है प्राइस