Xiaomi कर रहा है मिड-बजट सेगमेंट के दो फोंस पर काम

Xiaomi कर रहा है मिड-बजट सेगमेंट के दो फोंस पर काम
HIGHLIGHTS

Xiaomi के नए स्मार्टफोंस को Comet और Sirius कॉडनेम दिया गया है, ये स्मार्टफोंस Mi Note 4 और Mi Max 3 हो सकते हैं।

Xiaomi ने वापस मिड-बजट सेगमेंट फोंस पर फोकस कर लिया है और रिपोर्ट के अनुसार कंपनी दो नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है। ये आगामी स्मार्टफोंस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 SoC से लैस होंगे। Mi Mix 2S के लॉन्च के बाद अब कंपनी ने मिड-बजट सेगमेंट के स्मार्टफोंस पर काम करना शुरू कर दिया है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 SoC से लैस होंगे। स्नैपड्रैगन 670 Soc एक मिड-रेंज चिपसेट है जो स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर की जगह लेगा। 

XDA डवलपर के एडिटर-इन-चीफ Mishaal Rahman के ट्वीट के अनुसार Xiaomi कम से कम दो नए डिवाइसेज़ पर काम कर रहा है जो अनअनाउन्स्ड स्नैपड्रैगन 670 से लैस होंगे। इसके अलावा, उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि इन डिवाइसेज़ को Comet और Sirius कॉडनेम दिया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि यह चिपसेट 10nm प्रोसेस पर आधारित होगा और एड्रेनो 615 GPU के साथ आएगा।

Paytm मॉल पर इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ख़ास ऑफर्स

स्नैपड्रैगन 670 क्वॉलकॉम का नया चिपसेट होगा जो पुराने स्नैपड्रैगन 660 की जगह लेगा। इस चिपसेट की स्पेसिफिकेशन के बारे में कई लीक देखे जा चुके हैं जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह चिपसेट क्या ऑफ़र करेगा। यह चिपसेट 10nm प्रोसेस पर बना होगा, फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी इसी प्रोसेस पर बनाया गया है, हालाँकि इसका आकर फ्लैगशिप चिपसेट के मुकाबले छोटा होगा।

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर होगा जिसके 2 कोर्स Kryo 300 गोल्ड हाई परफॉरमेंस के लिए होंगे और बाकी Kryo 300 सिल्वर कोर्स होंगे जो प्रतिदिन की एक्टिविटीज़ को हैंडल करेंगे। स्नैपड्रैगन 670 SoC के बारे में आए दूसरे रुमर्स को माना जाए तो इसमें एड्रेनो 615 GPU, SD X20 मॉडेम और डुअल कैमरा सपोर्ट के साथ बैन एडवांस ISP मौजूद होंगे।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Xiaomi के नए स्मार्टफोंस को Comet और Sirius कॉडनेम दिया गया है, ये स्मार्टफोंस Mi Note 4 और Mi Max 3 हो सकते हैं। Mi Note 3 स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है तो ऐसा ज़रूर हो सकता है कि स्नैपड्रैगन 670 से लैस अगला स्मार्टफोन Mi Note 4 हो।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo