Xiaomi जल्द भारत में लॉन्च कर सकता है स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस फ्लैगशिप डिवाइस

Updated on 09-Jul-2018
HIGHLIGHTS

Xiaomi ने इस साल चीन में दो फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किए हैं लेकिन भारत में अभी इन डिवाइसेज के लॉन्च के संकेत नहीं मिले हैं।

Xiaomi will soon launch new flagship device in India with snapdragon 845 SoC: Xiaomi ने चीन में इस साल दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस Xiaomi Mi 8 और Mi 8 Explorer Edition लॉन्च किए हैं। जबकि अभी इन डिवाइसेज को भारत में लॉन्च करने के कोई संकेत नहीं मिले हैं लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस डिवाइस को Beryllium कोडनेम दिया गया है और डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का भी पता चला है।

XDA-Developers को  Beryllium पर कुछ फर्मवेयर फाइल्स मिले हैं। वेबसाइट से संकेत मिले हैं कि यह डिवाइस एक फ्लैगशिप वेरिएंट हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस होगा। यह भी कहा जा रह है कि डिवाइस को भारत में पेश किया जाएगा क्योंकि कैमरा ऐप में मौजूद दो मेथड भारत से लिंक्ड हैं। 

इन दो भारत सम्बंधित मेथड में isIndiaBeautyFilter और getDualCameraWaterMarkFilePathVendor शामिल हैं। डिवाइस में ro.boot.hwc नाम से बिल्ड प्रॉपर्टी भी देखी गई है जिससे पूरे संकेत मिलते हैं कि इसे भारत में ही पेश किया जाएगा। इन सभी संकेतों को देख कर कहा जा सकता है कि इस फ्लैगशिप डिवाइस को भारत में पेश किया जाएगा।

स्नैपड्रैगन 845 के अलावा, डिवाइस LCD नौच डिस्प्ले से लैस हो सकता है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। यह भी संभावना है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा और यह एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा जो MIUI 10 पर आधारित होगा। यह भी उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद होगी। 

XDA-Developers ने मार्च में फर्मवेयर फाइल्स देखे थे जिसका मतलब है कि MIUI 10 के साथ फिट होने के लिए ये स्पेसिफिकेशंस बदल या अपग्रेड की जा सकती हैं। कुछ स्पेसिफिकेशंस के अलावा डिवाइस की कीमत, उपलब्धता या लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि आने वाले समय में कई अन्य लीक्स और रुमर्स भी सामने आ सकते हैं। 

वाया

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :