चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) उन सब बड़े ब्राण्ड्स में से एक है जो अपने प्रोडक्टस को तेज़ी से बढ़ा रही है। स्मार्टफोंस (smartphones) से लेकर IoT प्रोडक्टस (products) तक कंपनी हर सेगमेंट में अपनी किस्मत आज़मा रही है। भारत में लीडिंग ब्रांड में से शाओमी (Xiaomi) ने अपने कुछ प्रोडक्टस को Mi ब्रांड के तहत भी पेश किया है। हालांकि, अब कुछ रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी अपने Mi (मी) ब्रांड को बंद कर देगी और केवल शाओमी (Xiaomi) को ही रखेगी। यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अगर अपने आधार में बदलना चाहते हैं नाम, ये रहा नया तरीका
अगर शाओमी (Xiaomi) की बात करें तो इस कंपनी में कई सब ब्राण्ड्स पहले से काम कर रहे हैं जिनमें Redmi और Poco शामिल है। Poco (पोको) शाओमी से अलग हो गई है लेकिन OS व कई दूसरे कंपोनेंट्स के लिए कंपनी की मदद लेती है। ऐसे ही, Mi भी कंपनी का एक सब-ब्रांड है और इस ब्रांड के तहत पहला फोन 10 साल पहले लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ें: OnePlus 9 को 21,150 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका, देखें डिटेल्स
शाओमी कंपनी कई प्रोडक्टस को लॉन्च करने वाली है जिसे शाओमी (Xiaomi) के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा न कि Mi के तहत ये प्रोडक्टस आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, एक नया ट्रेंड MIX 4 फोन के साथ शुरू होगा। ऐसे में कंपनी Xiaomi, Redmi और Poco को एक साथ रखेगी जबकि Mi धीरे-धीरे गायब हो जाएगा। हालांकि, यह भी समझने की ज़रूरत है कि शाओमी सबसे विविध कंपनियों में से एक है। कंपनी टीवी, लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, एयर फ्रायर, स्मार्टवॉच, स्कूटर, रोबोट, हेअर ड्रायर और अन्य प्रोडक्ट बनाती है। यह भी पढ़ें: केवल CVV नहीं बल्कि डेबिट-क्रेडिट कार्ड का 16 अंकों का नंबर भी याद रखना होगा आपको
Redmi (रेडमी) ब्रांड काफी लोकप्रिय है। खासतौर से यह भारत में बेहद प्रसिद्ध है। यूजर्स को इस ब्रांड के फोन काफी पसंद आते हैं। Redmi brand अपने किफायती दाम (low cost) और बेहतरीन फीचर्स के लिए डिमांड में रहता है। यह सबसे अधिक मांग वाले ब्राण्ड्स में से एक के रूप में उभरा है। Poco (पोको) भी प्रीमियम स्पेक्स के साथ आने वाले फोंस लता है जिसकी तुलना महंगे फ्लैगशिप फोंस से की जाती है। यह भी पढ़ें: Google ने प्ले स्टोर से हटाए ये 8 खतरनाक Apps, अपने फोन से फौरन कर दें डिलीट
Samsung को पीछे छोडते हुए कंपनी दुनिया का टॉप स्मार्टफोन (smartphone) बनकर उभरा है। Xiaomi (शाओमी) और उसके सब-ब्रांड फोन की बिक्री की बात करें तो यह लिस्ट में सबसे ऊपर दिखती थी। ऐसा लगता है कि शाओमी (Xiaomi) यूजर्स को बताना चाहता है कि Mi ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन (smartphone) से ज़्यादा हैं। वैश्विक बाज़ार में शाओमी पहले से भी शाओमी ब्रांडिंग के साथ प्रोडक्टस की शिपिंग कर रहा है। ऐसे में कंपनी का यह संकेत ही समझ लीजिए कि धीरे-धीरे कंपनी Mi ब्रांड को बंद कर देगी। हालांकि, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इस पर कंपनी का क्या असर पड़ेगा। यह भी पढ़ें: Facebook App में आएगा विडियो व वॉयस कॉलिंग फीचर, नहीं जाना पड़ेगा मैसेंजर पर