इन शूज में 60 दिन की बैटरी लाइफ है. इंटेल की इस चिप में आपकी फिटनेस से रिलेटेल सारा डाटा स्टोर हो जाता है.
शाओमी ने अपनी प्रोडक्ट रेंज बढ़ाते हुए इंटेल पावर्ड स्मार्ट शूज लॉन्च किए हैं. इस प्रोडक्ट को '90 मिनट्स अल्ट्रा स्मार्ट स्पोर्ट्सवियर' नाम दिया गया है. यह स्मार्ट शू इंटेल कूरी चिप से लैस है. इसके जरिए आप को तय की गई दूरी और कितनी कैलोरी बर्न हुई ये जानकारी मिलती है.
शाओमी स्मार्ट शूज को संघाई की रनमी टेक्नोलॉजी कंपनी ने डेवलप किया है. इन शूज में 60 दिन की बैटरी लाइफ है. इंटेल की इस चिप में आपकी फिटनेस से रिलेटेल सारा डाटा स्टोर हो जाता है. इन शूज को खास तौर पर प्रोफेशनल रनर्स और एथलीट्स के लिए डिजाइन किया गया है. इन शूज में आर्क डिजाइन और एंटी स्किड फीचर मौजूद है.
ये शूज मूवमेंट डिटेक्ट कर सकते हैं इसलिए इन्हें वॉकिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पुरुषों के लिए ये शूज ब्लैक और सर्फ ब्ल्यू कलर में उपलब्ध हैं वहीं महिलाओं के लिए व्हाइट ब्लैक और पिंक कलर में उपलब्ध है. इस शू की कीमत 2,900 रुपए है और ये Mi की होम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इस प्रोडक्ट की शिपमेंट 15 अप्रैल से शुरु होगी. फिलहाल ये शूज सिर्फ चीन में उपलब्ध हैं.