आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोंस बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने ने पिछले कुछ समय में बाजार में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है, असल में इस लिस्ट में वह 5 स्मार्टफोंस शामिल किये गए हैं, जो बजट और स्पेक्स के अलावा फीचर्स के मामले में भी आपको काफी पसंद आने वाले है। इस लिस्ट में Xiaomi से लेकर सैमसंग तक के उन स्मार्टफोंस को शामिल किया गया है, जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आप इन स्मार्टफोंस के बारे में पहले से ही जानते हों। हालाँकि कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं, जिन्हें अभी तक यह डिवाइस मिले ही न हों। वह इन्हें लेने की फ़िराक में हों। तो आइये जानते हैं आखिर कि लिस्ट में आपको कि किन स्मार्टफोंस के दर्शन होने वाले हैं।
स्पेसिफिकेशन पर नजर डाले तो Xiaomi Redmi 5A में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर से भी लैस है। यह फ़ोन 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है और इसमें मैटेलिक मैट फिनिस दी गई है।
कैमरा पर नज़र डालें तो Xiaomi Redmi 5A 13MP के रियर कैमरे के साथ आता है। यह कैमरा PDAF फीचर से लैस है। इस फ़ोन में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है। साथ ही यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ आता है। इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।
Xiaomi Redmi Note 5 के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.99-इंच की 18:9 डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। से दो वेरियंट में पेश किया गया है, 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है, वहीँ 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है। यह फ़ोन एंड्राइड 7.1.2 नौगट पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है।
अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है। इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है। साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है। इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह डिवाइस 4000 mAh की बैटरी से लैस है। इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये है और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रूपये है।
Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन के फीचर और स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.6-इंच की HD+ 1480×720 पिक्सल की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इस फोन की स्क्रीन की बात करें तो यह 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो की है। फोन में आपको एक Exynos 7870 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है।
Xiaomi Redmi Y2 स्मार्टफोन में आपको एक 5.99-इंच की IPS डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा आपको यह स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल रही है। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर मिल रहा है, इसी प्रोसेसर को हमने Xiaomi Redmi Note 5 डिवाइस में भी देखा है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। इसकी स्टोरेज को आप 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
अगर इस डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह डायमंड ब्लैक फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसका बैक काफी रेफ्लेक्टिव है, फोन को 12-लेयर नैनो-टेक मटेरियल के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में आपको एक 6-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ P60 चिपसेट दिया गया है, इस फोन को ड्यूल 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को 3GB की रैम और 32GB की इन्टरनल स्टोरेज के साथ के अलावा एक 4GB की रैम और 64GB की इन्टरनल स्टोरेज और 6GB की रैम के अलावा 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
Asus Zenfone Max Pro M1 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi Note 5 Pro डिवाइस में भी आपको यही चिपसेट मिल रहा है। फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। हालाँकि इसके एक 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन को जल्द ही Rs 14,999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल और एक 5-मेगापिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है।
अगर इस डिवाइस के स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 9N स्मार्टफोन को एक 5.84-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें ओक्टा-कोर ही सिलिकॉन Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 4GB की रैम मिल रही है। इसके अलावा स्टोरेज वैरिएंट आदि के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं।
Honor 9N में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को आप 13+2-मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ले पाएंगे। इसके अलावा आपको LED फ़्लैश भी मिल है साथ ही इसमें आपको एक 16-मेगापिक्सल का 2.0µm pixel sensor size वाला सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है, इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित EMUI 8.0 पर चलता है। इसके अलावा इसमें एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है।