चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमी 24 सितम्बर को अपना एक नया फ़ोन Mi 4i पेश कर सकती है. ख़बरों की माने तो कंपनी इस फ़ोन के दो अलग वर्जन लॉन्च करेगी.
ख़बरें है कि कंपनी इस स्मार्टफ़ोन के 16GB वर्जन को 2GB रैम और 32GB वर्जन को 3GB रैम के साथ पेश कर सकती है. इस फ़ोन को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है.
श्याओमी Mi 4c में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजलूशन 1920×1080 पिक्सेल होगा. इसके साथ ही यह स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 2GB/3GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी से लैस हो सकता है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUIइंटरफ़ेस पर चलेगा.
यही नहीं, ख़बरें है की, श्याओमी एक ड्यूल एज डिस्प्ले वाला स्मार्टफ़ोन भी बना रहा है. इस स्मार्टफ़ोन को Mi एज का नाम दिया जा सकता है और यह अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है. यह फ़ोन 5.2-इंच की ड्यूल-एज डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 808 64-बिट हेक्सा-कोर प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा.