अमेजन इंडिया पर हैश टैग के साथ प्राइम इज कमिंग लिखकर जानकारी दी गई है और उम्मीद की जा रही है कि, शाओमी रेडमी नोट 2 प्राइम भारत में लॉन्च हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी का नया स्मार्टफ़ोन रेडमी नोट 2 प्राइम जल्द ही लॉन्च हो सकता है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया है. इसकी लिस्टिंग के साथ ही इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कुछ जानकारी को भी अमेजन इंडिया पर दिखाया गया है. अमेजन इंडिया पर हैश टैग के साथ प्राइम इज कमिंग लिखकर जानकारी दी गई है और उम्मीद की जा रही है कि, शाओमी रेडमी नोट 2 प्राइम भारत में लॉन्च हो सकता है.
आपको जानकारी दे दे कि इसी के साथ शाओमी ने अपने एक ट्विट से इस चर्चा में नया ट्विस्ट ला दिया है. कंपनी ने ट्विटर अकाउंट से आने वाले इस नए फोन की जानकारी दी है. इस मोबाइल निर्माता कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट में हैश टैग के साथ प्राइम इज कमिंग लिखकर फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन बताए हैं. फोन के स्पेसिफिकेशन के साथ ही कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह भी जानकारी दी है कि शाओमी का नया प्राइम फोन 15 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.
शाओमी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IPS डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल होगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल सिम सपोर्ट भी मौजूद होगा और दोनों ही सिम 4G को सपोर्ट करते हैं.
इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, अभी हाल ही में उम्मीद की जा रही थी कि शाओमी रेडमी नोट 2 प्राइम को लॉन्च हो सकता है लेकिन कपंनी के इस ट्विट के बाद से इस बात को कहा जा सकता है कि शाओमी रेडमी नोट 2 प्राइम को लॉन्च नहीं करने वाली है. क्योंकि रेडमी नोट 2 प्राइम में फुल HD स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है जबकि शाओमी ने HD डिसप्ले की बात कही है.