इसके फ्रंट पैनल पर एक फुल व्यू स्क्रीन दी गई है, वहीं इसके बैक पर एक कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.
प्रेस रेंडर्स के लीक के बाद आख़िरकार Xiaomi ने अपने Redmi 5 और Redmi 5 Plus के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. निर्माता ने Weibo पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिससे पता चलता है कि Redmi 5 और Redmi 5 Plus स्मार्टफोंस 7 दिसम्बर को लॉन्च किए जाएँगें.
यह फोन पॉप बैंड SNH48 के मेम्बर्स द्वारा पेश किया जाएगा. इस बैंड के 12 लोग तस्वीर में Redmi 5 पकड़े दिख रहे हैं. इसके फ्रंट पैनल पर एक फुल व्यू स्क्रीन दी गई है, वहीं इसके बैक पर एक कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.
Redmi 5 में 5.7" 18:9 स्क्रीन मौजूद होगी जो 1,440×720 रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी और यह डिवाइस 1.8 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. इस डिवाइस में 12 MP का रियर कैमरा मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 5 MP का शूटर ऑफर करेगा.
पोस्टर की हेडलाइन पर लिखा है, “ एक हज़ार के लिए एक फोन”, Redmi 5 स्मार्टफोन की कीमत CNY1,000 या $150/€130 रहेगी.