शाओमी रेडमी 3 के नए वर्जन में होगा फिंगरप्रिंट सेंसर
हाल में मोबाइल डिवाइसेस निर्माता शाओमी का एक फोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट लिस्ट किया गया है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फोन बिल्कुल रेडमी 3 के जैसा दिखता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपने स्मार्टफोन रेडमी 3 के नए वर्जन को पेश कर सकती है. कंपनी ने पिछले साल चीन में रेडमी 3 फोन को लॉन्च किया था. अब जानकारी मिली है कि कंपनी रेडमी 3 के नए वर्जन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी देगी.
आपको बता दें कि, हाल में मोबाइल डिवाइसेस निर्माता शाओमी का एक फोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट लिस्ट किया गया है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फोन बिल्कुल रेडमी 3 के जैसा दिखता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Oppo R7 Plus Full In depth Review (Hindi) Video
वेबसाइट gsmarena के अनुसार, चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर इस फ़ोन को लिस्ट किया गया है जिसे शाओमी रेडमी 3 का नया वर्जन माना जा रहा है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 5-इंच की डिस्प्ले, 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज होने के भी जानकारी दी गई है.
इसे भी देखें: 21 मार्च को एप्पल का नया आईफ़ोन होगा लॉन्च
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 7 के कवर केस की तस्वीर हुई लीक