शाओमी के इस नए फ़ोन में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
शाओमी 14 फ़रवरी को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रहा है, जिसमें कंपनी अपना एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. कंपनी ने अभी हाल ही में मीडिया को इस इवेंट के लिए इनवाइट भी भेजा था. इस इनवाइट में बड़े साइज़ में '5' लिखा था. अब इस देखा कर तो यही लगता है कि कंपनी अपनी या तो Redmi 5 को पेश कर सकती है या फिर Note 5 को, लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. वैसे कल तो खुलासा हो ही जायेगा आखिर ये फ़ोन कौन-सा है.
लेकिन अभी भी बाज़ार में कल के लॉन्च से जुडी बहुत सी ख़बरें ट्रेंड कर रही हैं. कुछ को माने तो कंपनी कल के लॉन्च इवेंट में Xiaomi Redmi Note 5 को पेश करेगी. वहीँ कुछ लीक्स में बोला जा रहा है कि यह कोई और डिवाइस होगा. वैसे इतना जरूर पता चल गया है कि यह फ़ोन लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस के लिए एक अलग पेज भी बनाया गया है.
इस पेज पर भी इस फ़ोन के बारे में कुछ जानकारी दी गई है. जैसे यह फ़ोन 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले से लैस होगा. इस फ़ोन में एक बड़ी डिस्प्ले मौजूद होगी. इस पेज पर एक वीडियो को भी दिखाया गया है. इस वीडियो को देखने से लगता है कि इस नए फ़ोन में एक बड़ी बैटरी भी मौजूद होगी. अब इस बारे में अभी तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता अहि कि आखिर कल कंपनी अपना कौन-सा डिवाइस पेश करेगी. लेकिन इतना साफ़ है कि यह फ़ोन एक बड़ी बैटरी और 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले से लैस होगा.