Xiaomi 14 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगा अपना नया डिवाइस

Xiaomi 14 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगा अपना नया डिवाइस
HIGHLIGHTS

इस मीडिया इनवाइट पर कंपनी ने काफी बड़े साइज़ में "5" लिखा है. अब इसे देखते हुए तो लग रहा है कि कंपनी भारत में Redmi Note 5 को लॉन्च कर सकती है.

स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Xiaomi 14 फरवरी को भारत में अपना एक नया डिवाइस लॉन्च करेगी. दरअसल इस लॉन्च इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भी भेज दिया है. यह लॉन्च इवेंट दिल्ली में आयोजित किया जायेगा. यह कंपनी का साल 2018 का पहला लॉन्च इवेंट होगा.

फ्लिपकार्ट दे रहा है इन स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट

वैसे तो कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है कि वह कौन-सा डिवाइस भारत में लॉन्च करने वाली है. लेकिन इस मीडिया इनवाइट पर कंपनी ने काफी बड़े साइज़ में "5" लिखा है. अब इसे देखते हुए तो लग रहा है कि कंपनी भारत में Redmi Note 5 या Redmi 5 में से किसी एक को लॉन्च कर सकती है.

वैसे बता दें कि, पिछले काफी समय से Redmi Note 5 के बारे में कई लीक्स सामने आये हैं. इनके जरिये इस फ़ोन के बारे में कई जानकारी भी मिली है. जैसे कि- इस फ़ोन में कंपनी फुल व्यू 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दे सकती है. साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया सकता है.

कंपनी ने कुछ समय पहले चीन में Redmi 5 और Redmi 5 Plus को पेश किया था. उम्मीद है कि, कंपनी ग्लोबल बाज़ार में Redmi 5 Plus को Redmi Note 5 के नाम से लॉन्च करेगी.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo