MWC 2016: शाओमी Mi 5 होगा 24 फरवरी को लॉन्च

MWC 2016: शाओमी Mi 5 होगा 24 फरवरी को लॉन्च
HIGHLIGHTS

शाओमी Mi 5 बार्सिलोना में चल रहे MWC इवेंट में 24 फरवरी को प्रदर्शित किया जाएगा. यूट्यूब पर कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी Mi 5 का ग्लोबल लॉन्च बार्सिलोना, न्यूयॉर्क और नई दिल्ली में होगा.

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने स्मार्टफ़ोन Mi 5 को 24 फरवरी को MWC 2016 में पेश करेगी. शाओमी द्वारा पहले ही जानकारी दी जा चुकी थी कि Mi 5 स्मार्टफ़ोन 24 फरवरी को लॉन्च होगा, लेकिन कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि शाओमी Mi 5 MWC में प्रदर्शित होगा या चीन में किसी इवेंट में इस स्मार्टफ़ोन को पेश किया जाएगा.

आपको बता दें कि, अब कंपनी ने यूट्यूब के माध्यम से आधिकारिक रूप से जानकारी दी है कि, शाओमी Mi 5 बार्सिलोना में चल रहे MWC इवेंट में 24 फरवरी को प्रदर्शित किया जाएगा. यूट्यूब पर कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी Mi 5 का ग्लोबल लॉन्च बार्सिलोना, न्यूयॉर्क और नई दिल्ली में होगा.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन को चीन के एक थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेलर गियरबेस्ट ने अपनी साइट पर लिस्ट किया था. गियरबेस्ट की लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है.

इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3600mAh की बैटरी से लैस है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. यह 4G LTE को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 रॉम और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है.

इसे भी देखें: MWC 2016 में सोनी इन प्रोडक्ट्स को कर सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: MWC 2016: HP Elite x3 विंडोज 10 आधारित स्मार्टफ़ोन लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo