Xiaomi की ओर से उसके 108MP कैमरा के साथ आने वाले Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च की घोषणा कर दी है, आपको बता देते है कि कंपनी ने एक मीडिया इनवाइट के माध्यम से सभी को न्योता देना भी शुरू कर दिया है। इस मीडिया इनवाइट के माध्यम से सामने आ रहा है कि Xiaomi Mi 10 मोबाइल फोन को भारत में 8 मई को लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इसे लेकर कंपनी ने Mi India के ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट भी कर दिया है। जो यही जानकारी दे रहा है कि इस मोबाइल फ़ोन को 8 मई को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मोबाइल फोन को लॉन्च कैसे किया जाने वाला है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को ऑनलाइन लॉन्च किया जाने वाला है। इसके लिए कंपनी की ओर से Xiaomi के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और mi.com पर आपको इसकी स्ट्रीमिंग देखने को मिलने वाला है, यह लॉन्च 8 मई को दोपहर 12PM पर होने वाला है।
आपको बता देते हैं कि Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro को कुछ दिनों पहले ही वैश्विक तौर पर लॉन्च किया जा चुका है. Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 × 1080 पिक्सल है और इसे फुल HD+ AMOLED पैनल दिया गया है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। दोनों फोंस 90Hz रिफ्रेश रेट स्प्पोर्ट करते हैं। दोनों फोंस Snapdragon 865 7nm द्वारा संचालित है और इसे Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 8GB रैम और 12GB रैम के विकल्प दिए गए हैं और स्टोरेज की बात करें तो फोंस में 256GB/512GB UFS 3.0 स्टोरेज विकल्प मिल रहे हैं। दोनों स्मार्टफोंस ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं।
https://twitter.com/XiaomiIndia/status/1257245935945441280?ref_src=twsrc%5Etfw
ओप्टिक्स की बात करें तो हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा मिल रहा है। कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा Samsung का 108MP लेंस है जिसका अपर्चर f/1.69 है और इसका OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा, डिवाइस में 12MP 1/2.6-inch 2PD सेन्सर दिया गया है जो 2x ज़ूम और पोर्ट्रेट के साथ आया है। इसके आलवा एक 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 10x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट करता है और 50x डिजिटल ज़ूम तथा 50x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ ही OIS भी सपोर्ट करता है। चौथा सेन्सर 20MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। रियर कैमरा 30fps पर 8k, 60fps पर 4k और 720p पर 960fps सपोर्ट करता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
https://twitter.com/manukumarjain/status/1257254081682239488?ref_src=twsrc%5Etfw
Mi 10 में 4780mAh की बैटरी मिल रही है जबकि Mi 10 Pro 4500mAh की बैटरी से लैस है। दोनों फोंस 30W QC 4+ / PD3.0 वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग तथा 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। दोनों फोंस में 5G सपोर्ट दिया गया है और WiFi 6 और Bluetooth 5.1 सपोर्ट भी मिल रहा है।