MIUI की जगह लेने आ रहा Xiaomi का New Software, इस स्मार्टफोन के साथ होगा लॉन्च, देखें डिटेल्स | Tech News

Updated on 17-Oct-2023
HIGHLIGHTS

शाओमी ने आधिकारिक तौर पर अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम "HyperOS" की घोषणा कर दी है।

यह नया OS अपकमिंग Xiaomi 14 Series में लॉन्च होगा।

शाओमी के फाउंडर और CEO, Lei Jun ने ट्विटर पर यह घोषणा की है।

Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम “HyperOS” की घोषणा कर दी है। शाओमी के फाउंडर और CEO, Lei Jun ने ट्विटर पर यह घोषणा की है। कंपनी के ग्लोबल VP, Alvin ने भी यह पुष्टि की है कि नया HyperOS धीरे-धीरे उपलब्ध होगा और पूरी तरह 2024 में रोल आउट किया जाएगा। शाओमी 14 सीरीज में तीन मॉडल्स शाओमी 14, शाओमी 14 प्रो और शाओमी 14 अल्ट्रा शामिल होने की उम्मीद है। 

Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, HyperOS साल 2017 से ही डेवलपमेंट में है और इसे खासतौर पर शाओमी के प्रोडक्ट्स के बड़े पोर्टफोलियो को पूरा करने के लिए बनाया जा रहा है जिसमें स्मार्टफोंस, स्मार्ट होम डिवाइसेज़ और कारें शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 6,499 रुपये में इस धाकड़ स्मार्टफोन की हुई launching, Redmi A2 से हो रही आमने सामने की टक्कर

MIUI की जगह लेगा HyperOS

शाओमी का कहना है कि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम इसके पूरे प्रोडक्ट ईकोसिस्टम में बिना किसी बाधा के इंटीग्रेट हो जाएगा जिससे यूजर्स अपने डिवाइसेज़ को आसानी से कंट्रोल और मैनेज कर सकेंगे। यह नया OS अपकमिंग शाओमी 14 सीरीज में लॉन्च होगा और धीरे-धीरे कंपनी के वर्तमान “MIUI” की जगह ले लेगा।

Lei Jun ने एक Weibo पोस्ट में यह भी समझाया कि “HyperOS गहराई से बनाए गए एंड्रॉइड और स्व-विकसित Vela सिस्टम के इंटीग्रेशन पर आधारित है, जो underlying architecture को दोबारा लिखता है और भविष्य में दसियों अरबों डिवाइसेज़ और दसियों अरबों कनेक्शंस के लिए इंटरनेट ऑफ एवरीथिंग के लिए पब्लिक बेस बनाता है।”

क्या है Xiaomi Vela?

जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार शाओमी वेला एक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सॉफ्टवेयर सिस्टम प्लेटफॉर्म है जो ओपन-सोर्स एम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम NuttX पर आधारित है।  

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 5 VS Oppo Find N3 Flip: दो फ्लिप फोन्स की कीमत और स्पेक्स का कंपैरिजन

शाओमी द्वारा इस महीने के आखिर में शाओमी 14 सीरीज के लॉन्च के बाद नए HyperOS सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक डिटेल्स का खुलासा करने की उम्मीद है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :