अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि, इस 30 नवम्बर को शाओमी भारत में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करने वाली है. शाओमी अपने इस नए स्मार्टपहने को 'देश का स्मार्टफ़ोन' बोल कर प्रमोट कर रही है.
इस फ़ोन के बारे में वैसे तो कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक अलग पेज बनाया गया है. इस पेज पर मौजूद कुछ जानकारी को देखें तो पता चलता है कि, 'देश का स्मार्टफ़ोन' में एक बड़ी और दमदार बैटरी मौजूद होगी. इस पेज पर मौजूद एक वीडियो को देख कर तो यही लग रहा है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन मल्टी-टास्किंग करने में भी एक्सपर्ट हो सकता है. फ्लिपकार्ट पर मौजूद जानकारी को देख कर तो यही लग रहा है.\
वैसे सोचा जाये तो शाओमी अपने स्मार्टफोंस में कम कीमत में सभी अच्छे फीचर्स देने की कोशिश करता है. Redmi 4, Redmi 4A और Redmi Y1 Lite ऐसे ही कुछ स्मार्टफोंस हैं. इन फ़ोन में यूजर को सस्ते में कई बढ़िया फीचर मिलते हैं. अब जब पहले से ही बाज़ार में शाओमी के ये सस्ते 4G VoLTE स्मार्टफोंस मौजूद हैं, तो अब 'देश का स्मार्टफ़ोन' में शाओमी ऐसे कौन-से फीचर्स देने जा रहा है, जो इसे इन सबसे अलग बनाते हैं. साथ ही यह भी सोचने वाली बात है कि, क्या शाओमी के इस नया स्मार्टफ़ोन की कीमत इनसे भी कम होगी, ताकि यह फ़ोन ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुँच में आ सके. हम उम्मीद करते हैं कि, यह फ़ोन Rs. 5,000 के अन्दर ही आ सकता है, क्योंकि बाज़ार में मौजूद Redmi 4A की कीमत Rs. 5,999 से शुरू होती है. या हो सकता है कि इसकी कीमत Rs. 3,000 से Rs. 5,000 के बीच हो.
अब शाओमी अगर अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को 'देश का स्मार्टफ़ोन' के नाम से प्रमोट कर रहा है, तो यह देश की आम जनता की पहुँच में भी होना चाहिए. वैसे अभी हाल ही में एयरटेल ने भी बाज़ार में सस्ता स्मार्टफ़ोन पेश किया है और कई भारतीय स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां भी कई कम कीमत में बिना किसी शर्त के भी Rs. 3,000 से Rs. 5,000 की कीमत में कई 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन बेच रही है.
शाओमी के 'देश का स्मार्टफ़ोन' के लिए भारतीय बाज़ार में अपनी जगह बना पाना काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन शाओमी ने जरूर कुछ सोच रखा होगा कि आखिर कम्पटीशन के बीच वो अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी 'देश का स्मार्टफ़ोन' कैसे बनाएगी.