श्याओमी जल्द लॉन्च करेगा कर्व डिस्प्ले वाला फ़ोन Mi एज
श्याओमी जल्द ही बाज़ार में एक कर्वे डिस्प्ले वाला फ़ोन लॉन्च करेगा. कंपनी ने इस फ़ोन को Mi एज नाम दिया दिया. इस फ़ोन में 5.2-इंच की 2K डिस्प्ले हो सकती है.
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमी जल्द ही बाज़ार में सैमसंग के नक़्शे कदम पर चलते हुए एक कर्वे डिस्प्ले वाला फ़ोन लॉन्च करेगा. कंपनी ने इस फ़ोन को Mi एज नाम दिया दिया. फिलहाल कंपनी इस फ़ोन को विकसित कर रही है.
चीन की एक वेबसाइट mobile-dad ने इस बात की जानकारी दी है. वेबसाइट के अनुसार इस फ़ोन का नाम श्याओमी Mi एज रखा जा सकता है. इसके साथ ही जानकारी है की श्याओमी के इस फ़ोन का डिज़ाइन कुछ-कुछ सैमसंग गैलेक्सी S6 एज के जैसा ही हो सकता है. ख़बरों की माने तो इस फ़ोन में 5.2-इंच की 2K डिस्प्ले हो सकती है. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 808 चिपसेट और 3GBया 4GB की रैम हो सकती है. इतना ही नहीं जानकारी है की इसमें एक 16MP का रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी जा सकती है.
इतना ही नहीं हो सकता है की कंपनी इस फ़ोन को कवर करने के लिए मेटल का इस्तेमाल भी कर सकती है. ख़बरों की माने तो कम्पनी इस फ़ोन को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है. जानकारों का अनुमान है की भारतीय रूपये में इस फ़ोन की कीमत 26 हज़ार के आस-पास हो सकती है.
आपको बता दें की हाल ही में कंपनी ने MiUi 7 ओएस का नये वर्जन को लोगों के लिए पेश किया था. इसके साथ ही कम्पनी ने घोषणा की थी कि वह जल्दी ही Mi4i का स्पेशल एडिशन भी बाज़ार में लॉन्च करेगी.