digit zero1 awards

20 से 21 दिसम्बर तक चलेगी शाओमी नंबर 1 Mi Fan सेल

20 से 21 दिसम्बर तक चलेगी शाओमी नंबर 1 Mi Fan सेल
HIGHLIGHTS

शाओमी Mi.com पर एक क्रिसमस सेल आयोजित कर रही है, जहाँ ख़ास ऑफर्स, डील्स और डिस्काउंट पेश किए जाएँगें.

शाओमी अपनी वेबसाइट पर एक क्रिसमस सेल आयोजित कर रही है जिसे No. 1 Mi Fan सेल नाम दिया गया है. इस सेल में Mi A1, Mi Band HRX Edition, Mi Earphones और अन्य कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर और डील्स मिलेंगे. शाओमी इस दौरान Re 1 फ़्लैश सेल भी आयोजित करेगा, जहाँ कंपनी कुछ स्मार्टफोंस और अन्य प्रोडक्ट्स को Re 1 में ऑफर करेगी. 

Xiaomi Mi A1 का नया रेड एडिशन 20 दिसम्बर को Rs 12,999 की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी के नए स्मार्टफोंस Redmi 5A और Redmi Y1 भी क्रमश: 21 दिसम्बर और 20 दिसम्बर को फ़्लैश सेल के लिए उपलब्ध होंगे. 

फोंस के अलावा, वियरेबल, एयर प्योरीफायर, राऊटर्स और अन्य डिवाइसेज़ भी डिस्काउंट कीमत में उपलब्ध होंगे. Mi Band HRX Edition बैंड Rs 1,299 की कीमत में उपलब्ध होगा, इस डिवाइस की ओरिजिनल कीमत Rs 1,799 है और Mi Air Purifier अपनी ओरिजिनल कीमत Rs 12,999 से कम होकर Rs 8,999 की कीमत में उपलब्ध होगा. Mi Router 3C Rs 999 की कीमत में उपलब्ध होगा, वहीं शाओमी के इयरफोंस Rs 499 की कीमत से बिकने शुरू होंगे. 

जैसा पहले बताया गया है कंपनी कुछ डिवाइसेज़ के लिए फ़्लैश सेल भी आयोजित करेगी और यह सेल Re 1 की कीमत में उपलब्ध होंगे. यह सेल दोनों दिन दोपहर 2 बजे से शुरू होगी इस सेल में Redmi 5A, Redmi Y1 Lite, Mi VR Play 2, Mi Router 3C, Mi Wi-Fi Repeater 2 और Mi Band HRX Edition शामिल होंगे. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo