श्याओमी के भारत में एक साल पूरा होने पर जश्न

Updated on 21-Jul-2015
HIGHLIGHTS

श्याओमी ने भारत में अपना पहला साल पूरा कर लिया है और वह इसकी सेलिब्रेशन अपने श्याओमी Mi4i के 32GB वैरिएंट के साथ करने वाला है.

यह सुनकर बड़ा अजीब लगता है और इसपर शायद यकीन भी नहीं होता कि श्याओमी को भारत में आये केवल एक साल ही हुआ है. कल यानी 22 जुलाई को कंपनी अपने एक साल पूरा होने का जश्न मनाएगी, और इस मौके पर कंपनी अपने नए प्रोडक्टस की घोषणा भी कर सकती है. इनमें से एक घोषणा कंपनी ने सबसे प्रभावी स्मार्टफ़ोन Mi4i के 32GB वैरिएंट की हो सकती है. कंपनी द्वारा जारी एक टीज़र में माचिस की तिल्लियां एक पजल दिखा रही है जो श्याओमी के नए स्मार्टफ़ोन की ओर इशारा कर रही है. इस टीज़र में यह भी इशारा मिल रहा है कि इस बार की स्टोरेज दोगुनी हो सकती है.

श्याओमी के VP ह्यूगो बारा ने पहले कहा था कि कंपनी श्याओमी के Mi4i की स्टोरेज में बढ़ोत्तरी पर काम कर रही है. और यह बढ़ोत्तरी बिना माइक्रोएसडी कार्ड के होगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हाल में मिल रहा मॉडल यूजर्स को केवल 13GB की ही मेमोरी उपलब्ध करा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मॉडल में किसी तरह का बदलाव किये बिना श्याओमी इसकी स्टोरेज में इजाफा करेगी या एक कम क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल करेगी. सैमसंग के दो नए स्मार्टफोंस J5 और J7 की पहली झलक यहाँ देखें

श्याओमी Mi 4i की बॉडी की अगर बात करें तो यह पोलीकार्बोनेट बॉडी के साथ 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जो पूरी तरह से 441ppi (फुली लैमिनेटेड OGS) से लैस है. यह एंड्राइड लोलीपॉप के साथ नए MiUI 6 पर चलता है, जो इंडियन-सेंट्रिक फीचर्स के साथ आता है.  यह नया MIUI 6 भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह सेकंड जेनेरेशन के स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर के साथ साथ 2GB रैम से भी लैस है. इसके कैमरा पर अपनी नज़र करें तो हम देखते हैं कि इस नए स्मार्टफ़ोन में टू टोन फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस फ़ोन में 3120mAh की बैटरी है, जो कम्पनी के मुताबिक़ 1.5 दिन तक चलती है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल-सिम, 4G, 3G, 2G (दोनों सिम स्लॉट्स में), वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी है. ज्यादा जानें यहाँ से

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :