TENAA पर दिखे Xiaomi के तीन आगामी डिवाइसेज़
Xiaomi M1804C3DE, M1804C3CC और M1804C3CE में समान डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर, डायमेंशन मौजूद है लेकिन इन मॉडल्स में अलग रैम, स्टोरेज और कैमरा सेटअप मौजूद है।
हाल ही में Xiaomi M1804C3DE को TENAA पर देखा गया था। हालांकि डिवाइस के कुछ स्पेक्स का ही खुलासा हुआ था। अब डिवाइस के लगभग सभी स्पेक्स का खुलासा हो चुका है और और माना जा रहा है कि यह डिवाइस Redmi 6A होगा। इस डिवाइस के अलावा दो अन्य मॉडल नंबर्स के डिवाइसेज़ का भी खुलासा हुआ है।
Xiaomi M1804C3DE, M1804C3CC और M1804C3CE में समान डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर, डायमेंशन मौजूद है लेकिन इन मॉडल्स में अलग रैम, स्टोरेज और कैमरा सेटअप मौजूद है। तीनों फोंस में 5.45 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। ये डिवाइसेज़ अज्ञात ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लोक्ड स्पीड 2.0GHz है जो स्नैपड्रैगन 625 हो सकता है। डिवाइसेज़ में एंड्राइड 8.1 ओरियो और 3000mAh की बैटरी मौजूद हैं। इनका डायमेंशन 147.46 × 71.49 × 8.3 mm है और M1804C3CC का वज़न 145 ग्राम है और अन्य दोनों डिवाइसेज़ का वज़न 146 ग्राम है।
Xiaomi M1804C3DE के 2GB, 3GB, और 4GB रैम और 16GB, 32GB, और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मौजूद होंगे। TENAA का यह भी कहना है कि डिवाइस में तीन कैमरा सेंसर मौजूद होंगे लेकिन ऐसी कोई तस्वीर नहीं सामने आई है जिससे इस बात का खुलासा हो सके। प्राइमरी रियर कैमरा में 12MP का सेंसर मौजूद है लेकिन इसके सेकेंडरी कैमरा के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा मौजूद होगा।
Xiaomi M1804C3CC में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया जाएगा और डिवाइस में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा।
Xiaomi M1804C3CE में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मौजूद होगा। डिवाइस के रियर पर 12MP का कैमरा दिया जाएगा और फ्रंट पर 5MP का सेंसर मौजूद होगा। TENAA पर इन डिवाइसेज की तस्वीरों का खुलासा नहीं हुआ है।