Xiaomi ने 2 नवंबर को भारत में नए सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन के लॉन्च के लिये निकाला टीज़र, Mi Note 3 हो सकता है ये फोन
Xiaomi 2 नवंबर को भारत में सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन की एक नई सीरीज़ लॉन्च करेगा. टीज़र में इस्तेमाल किया जाने वाला 'एक न्यू सीरीज़ आ रहा है' शब्द Mi A1 के लॉन्च से पहले इस्तेमाल किया गया समान शब्द है.
Xiaomi 2 नवंबर को भारत में सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन की एक नई सीरीज़ लॉन्च करेगा. टीज़र में इस्तेमाल किया जाने वाला 'एक न्यू सीरीज़ आ रहा है' शब्द Mi A1 के लॉन्च से पहले इस्तेमाल किया गया समान शब्द है.
टीज़र में एक लाइटिंग सिंबल का भी दिखता है, जिससे संकेत मिलता है कि आगामी डिवाइस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. Xiaomi ने ये भी संकेत दिए हैं कि वो विवो, ओपपो और जियोनी की तरह बेहतर सेल्फी कैमरा देने पर विचार कर रहे हैं.
एक ट्वीट में, Xiaomi इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि कंपनी के पास 'बेस्ट सेल्फ़ी कैमरा' स्मार्टफोन लॉन्च के लिए कई आश्चर्यजनक प्लान हैं. यह पहली बार है कि Xiaomi स्पष्ट रूप से संकेत दे रहा है कि वो एक बेहतर सेल्फी कैमरा के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.
Multiple surprises planned for the launch of the BEST selfie smartphone. Hints on this table Any guess? #YourBestSelfie pic.twitter.com/HshUnpRe9N
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) October 26, 2017
टीज़र से पता चलता है कि Xiaomi आखिरकार भारत में अपनी Mi Note सीरीज़ लॉन्च करेगा, जो ना सिर्फ बेहतरीन सेल्फी कैमरा बल्कि फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. Mi Note 3 पिछले महीने चीन में Mi Mix 2 के साथ लॉन्च हुआ. ये स्मार्टफोन 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस है. Mi Note 3 स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
Mi Note 3 ने डुअल रियर कैमरा सेटअप कंपनी के फ्लैगशिप Mi 6 स्मार्टफोन से लिया है. ये 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एक वाइड एंगल लेंस और दूसरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्टिव टेलीफोटो लेंस है. साथ ही इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है.
Xiaomi Mi नोट 3 बेज़ेल-लेस डिज़ाइन फोन नहीं है. फोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. हैंडसेट की बैटरी 3500mAh की है और ये क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. Mi Note 3 स्मार्टफोन 2,499 युआन (लगभग 25,000 रुपये) की कीमत से शुरू होता है.
इस साल जनवरी में रेडमी नोट 4 के लॉन्च के बाद से Xiaomi की भारत में अच्छी पकड़ रही. कंपनी ने इस दिवाली के दौरान 40 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे जाने का दावा किया है. और Redmi Note 4 के लॉन्च के बाद से अब तक 5 मिलियन रेडमी नोट 4 की बिक्री की पुष्टि कर दी है.
अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की बिक्री से उत्साहित Xiaomi ने Mi Mix 2 के लॉन्च के साथ प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट की तरफ कदम रखा, और इसी कड़ी में Mi Note 3 अगली पेशकश है.