कंपनी ने इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर भी जारी की है. इस तस्वीर को देखने से तो यह लग रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन मैटल बॉडी से लैस होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अब साफ़ कर दिया है कि वह 24 नवंबर को अपना नया स्मार्टफ़ोन रेडमी नोट 2 प्रो पेश करेगी. कंपनी ने इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर भी जारी की है. इस तस्वीर को देखने से तो यह लग रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन मैटल बॉडी से लैस होगा.
आपको बात दें कि शाओमी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारी नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 2 प्रो 24 नवंबर को लॉन्च होगा. इसी के साथ कंपनी ने फोन की इमेज भी प्रदर्शित की है. वहीं फोन से जुड़ी कई अन्य जानकारियां भी दी गई हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा. इमेज में फोन के बैक पैनल में कैमरा व फ्लैश के बिल्कुल नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो को पिछले हफ्ते ही चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था.
इससे पहले शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक्स के अनुसार, इसमें 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले हो सकती है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 2.2GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6795 प्रोसेसर, पॉवरVR G6200 GPU और 2GB की रैम से लैस हो सकता है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होने की उम्मीद है. यह 3060mAh की बैटरी से लैस हो सकता है.