शाओमी ने अब भारत में मौजूद यूजर्स को दिया ये नया गिफ्ट

शाओमी ने अब भारत में मौजूद यूजर्स को दिया ये नया गिफ्ट
HIGHLIGHTS

Mi और रेडमी के फोंस की कीमत में आएगी कमी

भारत में मौजूद Mi होम स्टोर्स कैशिफाई (Cashify) के साथ पार्टनरशिप कर  ट्रेड-इन प्रोग्राम चला रही है, जो कि मार्केट में मौजूद Mi  और रेडमी के फोंस की कीमत में कमी लाएगी.

आप अपने पुराने डिवाइस के साथ Mi होम स्टोर में जाएं, जहां टीम आपके फोन की कंडीशन को देखते हुए  इसके रीसेल वैल्यू के बारे में बताएगी, और आप उस पैसे का इस्तेमाल कर एक नया हैंडसेट खरीद सकते हैं, आप Cashify site पर ये पता कर सकते हैं कि आपके डिवाइस की रीसेल वैल्यू क्या होगी.

इसके अलावा आप नए फोन का ऑर्डर दे सकते है, जो आपके घर तक डिलीवर किया जाए. इस स्थिति में, आपको पूरी कीमत का भुगतान करना होगा. जब कैशिफाई का कर्मचारी नए डिवाइस को डिलीवर करने के लिये आएगा तो पुराने को वापस ले जाएगा और आपको कुछ पैसे वापस देगा.

अधिक जानकारी के लिए Xiaomi फोरम पर जाने के लिए सोर्स लिंक पर क्लिक करें, सैमसंग और वनप्लस ने इस साल के शुरू में भारत में व्यापार-संबंधी कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo