शाओमी का एक नया फ़ोन 5-इंच डिस्प्ले के साथ TENAA पर आया नज़र

Updated on 17-Feb-2017
HIGHLIGHTS

वैसे इस 5-इंच डिस्प्ले वाली डिवाइस को कथित रूप से शाओमी रेड्मी 5 माना जा रहा है.

शाओमी रेड्मी 4 और रेड्मी 4A को नवम्बर में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था, लेकिन कंपनी तभी इस इन फोंस के नए वर्जन्स पर काम कर रही थी. अब एक नया शाओमी स्मार्टफ़ोन चीन की टेलीकॉम सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर नज़र आया है. यह फ़ोन कथित तौर पर रेड्मी 5 या रेड्मी 4X में से एक हो सकता है.

इस बारे में MyDrivers ने जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हैंडसेट का मॉडल नंबर MAE136 है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी मौजूद है. इस लीक इमेज से पता चला है कि, इस फ़ोन में मेटल यूनिबॉडी डिजाईन दिया गया है. इस फ़ोन के रियर हिस्से में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इस फ़ोन के साइज़ पर अगर बात करें तो इसकी मोटाई 8.65mm हो सकती है. शाओमी ने अभी हाल ही में चीन में रेड्मी नोट 4X को पेश किया है, इसके स्पेक्स शाओमी रेड्मी नोट 4 से काफी मिलते हैं, जिसे अभी कुछ समय पहले भारत में पेश किया गया था.

वैसे बात दें कि, चीन के बाज़ार में ओप्पो, हुवावे और विवो के आने के बाद शाओमी की लोकप्रियता में थोड़ी कमी आई है. इसी वजह से कंपनी ने चीन के बाज़ार में एक नया फ़ोन भी पेश किया है ताकि अपनी घटती लोकप्रियता के ग्राफ में थोड़ी कमी की जा सके.

इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च

Connect On :