Xiaomi ने भारत में 3 सालों में बेचा 2.5 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन

Updated on 01-Sep-2017
HIGHLIGHTS

ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन पकड़ बनाने की तैयारी में है Xiaomi

Xiaomi ने भारत में पिछले 3 सालों में 2.5 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेचकर नई उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत के स्मार्टफोन बाजार ने चीन की कंपनी Xiaomi को शानदार सफलता हासिल करने में मदद की है. कंपनी ने घोषणा की है कि पिछले 3 सालों में प्रति दिन औसतन 22,000 फोन की बिक्री हुई है. 

2010 में आए Xiaomi ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में 2014 से पहले प्रवेश नहीं किया था. इसने भारत में पहला स्मार्टफोन Mi 3 लॉन्च किया, तब से ये इंडियन उपभोक्ताओं की पसंदीदा फोंन्स में से एक बन गया. और आज कंपनी ने रेडमी और Note सीरीज जैसे कई स्मार्टफोन दिए, जो इंडियन मार्केट में खासा लोकप्रिय है.

हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि लॉन्च होने के बाद मात्र 6 महीने में ही रेडमी Note 4 के 5 मिलियन यूनिट बेचे गए. IDC के मुताबिक 9,999 की कीमत का ये स्मार्टफोन 2017 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है. रिकॉर्ड बिक्री सिर्फ एक मॉडल या साल के शुरुआती महीनों तक ही नहीं रहा. कंपनी ने फ्लैश सेल के पहले दिन मात्र 4 मिनट में 250,000 Xiaomi Redmi 4A यूनिट की बिक्री की. इस सफलता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि Xiaomi स्मार्टफोंस को पसंद करनेवालों की तादाद लंबी है.

काफी लंबे से समय तक Xiaomi ने ऑनलाइन फ्लैश सेल मॉडल के जरिए ही सफलता हासिल की. लेकिन अब कंपनी अपनी ऑफलाइन भी अपनी पकड़ बनाना चाहती है ताकि Micromax और दूसरे प्रतिद्वंदियों को टक्कर दे सके. इसके लिए Xiaomi ने इस साल बेंगलूरू में 2 ‘Mi Homes’ स्टोर की शुरुआत की है और अब दिल्ली-एनसीआर में और स्टोर खोलने की तैयारी में है. 

सोर्स

Connect On :