कंपनी ने दावा किया है कि, Xiaomi Redmi 3s भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सेल होने वाला स्मार्टफ़ोन है.
शाओमी ने दावा किया है कि, Xiaomi Redmi 3S भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सेल होने वाला स्मार्टफ़ोन बना है. कंपनी ने जानकारी दी है कि, कंपनी ने पिछले 9 महीनों में 40 लाख Xiaomi Redmi 3S यूनिट्स सेल की हैं. Xiaomi Redmi 3s को भारत में पिछले साल अगस्त में Xiaomi Redmi 3s Prime के साथ पेश किया गया था.
Xiaomi Redmi 3S के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है. Xiaomi Redmi 3S में 2GB की रैम के साथ 16GB की स्टोरेज दी गई है, फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Xiaomi Redmi 3S में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो, इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश दी गई है, वहीँ फ्रंट कैमरे के साथ LED फ़्लैश नहीं मिलती है. यह मेटल बॉडी डिजाईन के साथ आता हैं और साथ ही इसमें आईआर ब्लास्टर भी मिलता है.