Xiaomi Riva एंड्राइड नूगा के साथ गीकबेंच पर आया नज़र
By
Kulveer Sharma |
Updated on 03-Jul-2017
HIGHLIGHTS
स्पेक्स से तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Xiaomi Riva एक एंट्री लेवल या मिड रेंज स्मार्टफ़ोन होगा.
अब शाओमी का एक नया स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Xiaomi Riva है गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नज़र आया है. इस लिस्टिंग से इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स के बारे में भी जानकारी मिली है. उम्मीद है कि यह फ़ोन जल्द ही बाज़ार में पेश हो.
गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, Xiaomi Riva को सिंगल-कोर टेस्ट में 560 पॉइंट्स मिले हैं. इस लिस्टिंग से यह भी जानकारी मिली है कि, Xiaomi Riva 3GB की रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 1.40GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. यह हैंडसेट एंड्राइड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. स्पेक्स देख कर तो यही माना जा सकता है कि Xiaomi Riva एक एंट्री लेवल या मिड रेंज स्मार्टफ़ोन होगा.
वैसे अभी तक इस फ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है, हालाँकि इसे गीकबेंच पर देखा गया है.