शाओमी के Redmi 5 और Redmi 5 Plus स्मार्टफोंस के बारे में पुष्टि हो गई है कि यह डिवाइसेज़ पतले बेज़ेल डिज़ाइन और 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले से लैस होंगें.
शाओमी 7 दिसम्बर को चीन में अपने Redmi 5 और Redmi 5 Plus स्मार्टफोंस को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इन डिवाइसेज़ के आधिकारिक लॉन्च से पहले शाओमी के ग्लोबल स्पोकपर्सन Donovan Sung ने ट्विटर पर इन स्मार्टफोंस की तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों से पुष्टि होती है कि यह डिवाइसेज़ पतले बेज़ेल्स और 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले से लैस होंगें.
तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि इन दोनों स्मार्टफोंस में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा और डिवाइस के फ्रंट पर कैपसिटीव बटन्स मौजूद नहीं होंगे. Redmi 5 को इससे पहले TENAA वेबसाइट पर देखा गया था, जहाँ इस डिवाइस की कुछ हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला था.
TENNA लिस्टिंग के अनुसार, Redmi 5 स्मार्टफोन 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा जो स्नैपड्रैगन 450 SoC के साथ आ सकता है. यह डिवाइस रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा और इसमें 3200mAh की बैटरी मौजूद होगी.
यह डिवाइस तीन वेरिएंट 2GB रैम/16GB रोम, 3GB रैम/32GB रोम और 4GB रैम /64GB रोम में लॉन्च हो सकता है. इस डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Redmi 5 Plus की बात की जाए तो यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 625 SoC पर काम करेगा. यह भी अफवाहें हैं कि इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा जो डुअल-LED फ़्लैश के साथ आएगा. हालाँकि, स्मार्टफोन की आधिकारिक तस्वीरों से डुअल कैमरा रुमर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है.
इसके अलावा, Redmi 5 Plus में 4000mAh की बैटरी और 3GB रैम तथा 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा.
ये दोनों डिवाइस ब्लैक, रोज़ गोल्ड, गोल्ड, वाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर कलर के विकल्पों में लॉन्च हो सकते हैं.