शाओमी ने miui 8 ROM बीटा वर्जन किया जारी

शाओमी ने miui 8 ROM बीटा वर्जन किया जारी
HIGHLIGHTS

शाओमी का नया MiUI 8 बीटा वर्जन Mi 2, Mi 2S, Mi 3, Mi 4, Mi 4C, Mi 5 और Mi मैक्स के लिए उपलब्ध है.

MiUI 8 बीटा ROM चीनी वर्जन को ओपन टेस्टिंग के लिए आज जारी किया गया है. शाओमी ने पिछले महीने ही Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन के साथ ही MiUI 8 को पेश किया था. उस समय कंपनी ने इस UI के कुछ फीचर्स के बारे में भी बताया था, साथ ही बताया था दो हफ़्तों की क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग के बाद यह ROM ओपन टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

अगर आप एक डेवलपर हैं या आप इस ROM को टेस्ट करना चाहते हैं तो आप इस ROM को शाओमी की चीनी फ़ोरम्स से डाउनलोड कर सकते हैं. यह Mi 2, Mi 2S, Mi 3, Mi 4, Mi 4C, Mi 5 और Mi मैक्स के लिए उपलब्ध है. वैसे बता दें कि अभी ही इस ROM को बनाया जा रहा है और हो सकता है इस ROM को इस्तेमाल करते समय आपको थोड़ी परेशानी हो या आपको इसमें कुछ बग्स देखने को मिलें. 

अगर इस नए ROM के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें आपको लिमिटिंग चैन स्टार्टअप्स, पॉवर सेविंग मोड्स, मल्टी-विंडो यूसेज, फिंगरप्रिंट-सिक्योर्ड नोट्स जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. MiUI के लिए डेवलपर ROM को 17 जून को जारी किया जाएगा, जिसमें बहुत ही कम बग्स मौजूद होंगे. तब ये कई और डिवाइसेस जैसे Mi 4C, Mi 4S, रेड्मी सीरीज, रेड्मी नोट सीरीज और Mi नोट सीरीज को भी सपोर्ट करेगा.

इसे भी देखें: लावा A82 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5-इंच डिस्प्ले से लैस

इसे भी देखें: “ऑनलाइन जेनेरेशन” को टारगेट करते हुए Vodafone ने हरियाणा में लॉन्च किये ‘U’ पैक्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo