शाओमी ने Mi A1 के लिये जारी किया एंड्रॉयड 8.0 kernel सोर्स कोड

Updated on 19-Mar-2018
HIGHLIGHTS

Mi A1 शाओमी का पहला एंड्रॉइड वन फोन है।

Mi A1 के लिये एंड्रॉयड 8.0 रिलीज़ होने के 2 महीने बाद, शाओमी ने इस फोन के लिए kernel सोर्स कोड जारी किया है। kernel सोर्स कोड के रिलीज होने की ख़बर उन डेवलपर्स के लिये अच्छी है, जो फोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित कस्टम ROMs बनाने के लिए तैयार हैं। फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है खास ऑफर

Mi A1 शाओमी का पहला एंड्रॉइड वन फोन है, यह वास्तव में Mi 5X  के समान है, लेकिन MIUI के बजाय स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है। लॉन्च के बाद से ही फोन को सकारात्मक समीक्षा मिलने लगी और ये $200 की प्राइस रेंज में उपलब्ध सबसे अच्छे फोंस में से एक है।

Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन 5.5 FHD डिस्प्ले से लैस है, इसमें स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर काम करता है. ये 4GB रैम के साथ 2 स्टोरेज वेरियंट 32GB और 64GB में आता है, इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये एक्सपैंड भी कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है खास ऑफर

इस डिवाइस में 12MP का डुअल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। इस फोन में रियर-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी के मामले में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक USB-C पोर्ट उपलब्ध है और फोन की बैटरी 3080 एमएएच की है।

Connect On :