digit zero1 awards

Xiaomi Mi 5C के लिए रिलीज हुआ एंड्रॉयड नूगा अपडेट

Xiaomi Mi 5C के लिए रिलीज हुआ एंड्रॉयड नूगा अपडेट
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में 5.15 इंच डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 x 1080 है.

Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन Xiaomi Mi 5C के लिए एंड्रॉयड 7.1 नूगा अपडेट लॉन्च किया है. इस फोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के वक्त कहा था कि मार्च के महीने में इस डिवाइस में एंड्रॉयड अपडेट दिया जाएगा. 

इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

इस स्मार्टफोन की कीमत 1499 युआन यानि लगभग Rs.14,567 है. कंपनी ने एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर एंड्रॉयड अपडेट की जानकारी दी. यह Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है जो Surge S1 प्रोसेसर पर काम करता है. 

इस डिवाइस में 5.15 इंच डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 x 1080 है. इस डिवाइस में 2.2 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस में बैटरी 2860mAh बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Xiaomi Mi 5C स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ मौजूद है.  इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, वाई फाई (802.11 b/g/n), GPS AGS/GLONASS के साथ 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है और USB Type C पोर्ट मौजूद है.

इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo