Xiaomi का एक नया स्मार्ट फ़ोन, Redmi Y2 कुछ समय पहले ही सेल पर गया था। अगर आपने ये मौका खो दिया है तो अफ़सोस करने कि जरुरत नहीं है। आप अपने भाग्य को दुबारा से आजमा सकते हैं।
Xiaomi Redmi Y2 19 जून को दुबारा से सेल पर आने वाला है। दुबारा से यह स्मार्ट फ़ोन ऐमज़ॉन इंडिया और mi .कॉम पर उपलब्ध होने वाला है। ग्राहक इसे Xiaomi के ऑफलाइन mi होम स्टोर पर भी चेक कर सकते हैं।
यह स्मार्टफ़ोन के दो में लॉन्च हुआ है, बेस मॉडल 32GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत मात्र 9,999 रुपये है और टॉप एन्ड मॉडल 64GB स्टोरेज और 4gb रैम के आया है जिसकी कीमत मात्र 12,999 रुपये है। ग्राहक इन स्मार्टफ़ोन्स को अपने किसी भी पसंदीदा रंग जैसे ग्रे, गोल्ड,या फिर रोज गोल्ड में खरीद सकते हैं।
जैसा कि नाम से पता चल रहा है Xiaomi y2 , Xiaomi की सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स की श्रेणी से आता है। इस श्रेणी का पहला फ़ोन Xiaomi y1 था जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। पिछले साल की तरह इस साल भी Xiaomi ने अपने स्मार्टफ़ोन में सेल्फी क्लिक करने की क्षमता को विशेष रूप से प्राथमिकता दी है। यह कहा गया है कि ड्यूल कैमरा हर समय बुरा नहीं होता है।
अगर हम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi Y2 में 5.99 इनचेस HD डिस्प्ले और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो उपलब्ध है।
इसके अलावा इसमें पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटउप, 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 3080 mah झमता की बैटरी भी उपलब्ध है। सुरक्षा की मद्देनजर रखते हुए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिस्टम स्लॉट, 4G Volte सपोर्ट, वाई फाई, ब्लूटूथ,और माइक्रो usb की सुविधा उपलब्ध है। अगर हम सोफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड ओरियो पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है।