यह सेल खासतौर से अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी जहां डिवाइस के दोनों वेरिएन्ट्स उपलब्ध होंगे।
Xiaomi का सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y2 आज दोपहर 12 बजे फ़्लैश सेल में उपलब्ध होगा और यह सेल खासतौर से अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी । Amazon इस डिवाइस के साथ अमेज़न पे पर 500 रूपये का कैशबैक भी ऑफर कर रहा है। यूज़र्स को आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच यह डिवाइस खरीदने पर यह कैशबैक प्राप्त होगा। यह कैशबैक यूज़र्स के अमेज़न अकाउंट में तीन दिन के अन्दर ऐड कर दिया जाएगा।
इस डिवाइस के बेस वैरिएंट की कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ मात्र Rs 9,999 की कीमत में लिया जा सकता है, इसके अलावा इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 12,999 की कीमत में ले सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Y2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 720 x 1440 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है और डिवाइस में 3080mAh की बैटरी मौजूद है।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के बैक पर 12MP और 5MP का कैमरा सेटअप उपलब्ध है, सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर AI 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है, जो फेस रेकोग्निशन के काम आएगा। सेल्फी कैमरा के साथ एक सेल्फी लाइट भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 160.73 × 77.26 × 8.1mm और वज़न 170 ग्राम है। डिवाइस में इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद है। यह डिवाइस तीन कलर में उपलब्ध है जिसमें एलेगेंट गोल्ड, रोज़ गोल्ड और डार्क ग्रे कलर शामिल हैं।