16MP फ्रंट कैमरे और 4G VoLTE से लैस Xiaomi Redmi Y1 आज हो सकता है आपका
Xiaomi Redmi Y1 डिवाइस की बैटरी 3080mAh की है.
Xiaomi Redmi Y1 आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. Xiaomi Redmi Y1 का 32GB स्टोरेज वेरियंट Rs. 8999 की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा, वहीँ Redmi Y1 Lite इस सेल में Rs. 6999 की कीमत में उपलब्ध होगा. यहाँ से खरीदें
Xiaomi Redmi Y1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC द्वारा काम करता है. यह 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज 2 वेरिएंट में मौजूद है. डिवाइस की बैटरी 3080mAh की है, जो दूसरे रेडमी फोंस की तरह बड़ी नहीं है. इस फोन की खास बात है इसका 16MP का फ्रंट कैमरा, जिसके बारे में कंपना का दावा है कि ये अच्छी सेल्फी खींचता है. इसका रियर कैमरा PDAF और HDR सपोर्ट के साथ 13MP का है.
Redmi Y1 Lite स्मार्टफोन Rs. 6,999 की कीमत में उपलब्ध है. Xiaomi Redmi Y1 Liteस्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC द्वारा काम करता है. इस फोन में Redmi Y1 की तरह ही 5.5 इंच का 720p डिस्प्ले मौजूद है. फोन के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है. साथ ही ये 128GB तक माइक्रो SD कार्ड का भी सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में भी 13MP का रियर कैमरा और 3080mAh की बैटरी है. यहाँ से खरीदें