4G VoLTE फीचर से लैस Xiaomi Redmi Y1 आज हो सकता है आपका

4G VoLTE फीचर से लैस Xiaomi Redmi Y1 आज हो सकता है आपका
HIGHLIGHTS

Xiaomi रेडमी Y1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC द्वारा काम करता है.

Xiaomi Redmi Y1 आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस सेल में इसके दोनों वेरियंट उपलब्ध होंगे. इसके 32GB वेरियंट की कीमत Rs. 8,999 है और इसके 64GB वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है. 

इसके साथ ही इस फ़ोन को खरीदने वाले आईडिया यूजर्स को भी इसके साथ 280GB एक्स्ट्रा डाटा फ्री मिल रहा है. Xiaomi रेडमी Y1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC द्वारा काम करता है. यह 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज 2 वेरिएंट में मौजूद है. 

डिवाइस की बैटरी 3080mAh की है, जो दूसरे रेडमी फोंस की तरह बड़ी नहीं है. इस फोन की खास बात है इसका 16MP  का फ्रंट कैमरा, जिसके बारे में कंपना का दावा है कि ये अच्छी सेल्फी खींचता है. इसका रियर कैमरा PDAF और HDR सपोर्ट के साथ 13MP का है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo