4GB रैम, 16MP फ्रंट कैमरे से लैस शाओमी का ये 4G स्मार्टफ़ोन कल हो सकता है आपका

Updated on 12-Dec-2017
HIGHLIGHTS

Xiaomi रेडमी Y1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 पर काम करता है.

Xiaomi Redmi Y1 को अगर आप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल कल (13 दिसम्बर) Xiaomi Redmi Y1 के दोनों वेरियंट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

Xiaomi Redmi Y1 के 32GB वेरियंट की कीमत Rs. 8,999 है, वहीँ इसका 64GB वेरियंट Rs. 10,999 में ख़रीदा जा सकता है.

Xiaomi रेडमी Y1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 पर काम करता है. यह 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज 2 वेरिएंट में मौजूद है. 

डिवाइस की बैटरी 3080mAh की है, जो दूसरे रेडमी फोंस की तरह बड़ी नहीं है. इस फोन की खास बात है इसका 16MP  का फ्रंट कैमरा, जिसके बारे में कंपना का दावा है कि ये अच्छी सेल्फी खींचता है. इसका रियर कैमरा PDAF और HDR सपोर्ट के साथ 13MP का है. इसमें डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. 

Connect On :