डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट और दो सिम स्लॉट से लैस Xiaomi Redmi Y1 Lite आज हो सकता है आपका

Updated on 17-Jan-2018
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में एक साथ दो सिम के साथ ही एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Xiaomi Redmi Y1 Lite आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.. इसे Rs. 6,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. इसके साथ ही इस सेल में Xiaomi Redmi Y1 का 32GB वेरियंट और 64GB वेरियंट भी ख़रीदा जा सकता है.

Xiaomi Redmi Y1 Lite को खरीदने वाला यूजर अगर इस फ़ोन में आईडिया 4G सिम का इस्तेमाल करता है तो उसे 280GB अतिरिक्त डाटा भी फ्री मिलेगा. Rs. 599 का भुगतान करने पर यूजर को डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा. साथ ही Rs. 249 का भुगतान करने पर ओरिजिनल Redmi Y1 Lite केस भी दिया जायेगा.

Xiaomi Redmi Y1 Lite में मिलने वाली कुछ खास फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने अपने इस फ़ोन को पॉवर देने के लिए 3080mAh की बैटरी दी है, कंपनी दावा करती है कि ये बैटरी 11 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है. इसका मतलब है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस फ़ोन को अगर आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तब ही इसकी बैटरी को ख़त्म होने में 11 दिन लग जायेंगे. इस फ़ोन में सिस्टम-लेवल पॉवर ऑप्टिमाइजेसन मौजूद है जो 11 घंटों तक का वीडियो प्लेबेक देता है. इस फ़ोन पर अगर कोई गेमिंग करे तो वह 16 घंटों तक गेम खेल सकता है और इसके साथ ही कंपनी दावा करती है कि यह फ़ोन 35 घंटों तक के कॉल टाइम के साथ आता है.

शाओमी ने Xiaomi Redmi Y1 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया है, कंपनी दावा करती है कि इस पर गेमिंग करने का अनुभव काफी खास है.

Xiaomi Redmi Y1 Lite फ़ोन में अल्ट्रा-थिन बॉडी दी गई है और इसका वजन 150 ग्राम है. यह मेटल फिनिश के साथ आता है.

Xiaomi Redmi Y1 Lite में 36 स्मार्ट ब्यूटीफाई प्रोफाइल्स दिए हैं तक यूजर अपनी सेल्फिस के साथ एक्सपेरिमेंट कर सके. फ्रंट कैमरे में रियल-टाइम ब्यूटीफाई जैसे फीचर्स दिए हैं.

Xiaomi Redmi Y1 Lite 13MP के रियर कैमरे से लैस है, जो PDAF फ़ास्ट फोकसिंग जैसे फीचर से लैस है.

Xiaomi Redmi Y1 Lite की एक और बड़ी खासियत है, इस फ़ोन में एक साथ दो सिम के साथ ही एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Connect On :