शाओमी ने भारत में लॉन्च किये अपने दो नए सस्ते स्मार्टफ़ोन

शाओमी ने भारत में लॉन्च किये अपने दो नए सस्ते स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

रेडमी Y1 की कीमत 8,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि Y1 लाइट की कीमत 6999 रुपए है. ये फोन 8 नवंबर को अमेज़ॅन पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा.

लगभग बेज़ल-लेस स्मार्टफोन Mi Mix 2 के लॉन्च के बाद Xiaomi दो नए बजट केंद्रित रेडमी स्मार्टफोन – रेडमी Y1और Y1लाइट के साथ वापस आया है.  रेडमी Y1और सेल्फी सेंट्रिक फोन है वहीं Y1लाइट 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ 7000 के अंदर Xiaomi का पहला बजट फोन है.

Xiaomi रेडमी Y1 2 वेरियंट में उपलब्ध होंगे, जिसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होगी. रेडमी Y1लाइट की कीमत 6,999 रुपये है. दोनों फोन अमेज़ॅन पर एक्सक्लूसिव होंगे,  जिनकी पहली बिक्री 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

Xiaomi रेडमी Y1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसे हमने पहले रेडमी 4 में देखा था. यह 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज 2 वेरियंट में मौजूद है. जिनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 10,999 रुपये है. ऑन-बोर्ड स्टोरेज के अलावा, आपको 128GB स्टोरेज सपोर्ट के लिये एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है.

डिवाइस की बैटरी 3080mAh की है, जो दूसरे रेडमी फोंस की तरह बड़ी नहीं है. इस फोन की खास बात है इसका 16MP  का फ्रंट कैमरा, जिसके बारे में कंपना का दावा है कि ये अच्छी सेल्फी खींचता है. इसका रियर कैमरा PDAF और HDR सपोर्ट के साथ 13MP का है.

Xiaomi रेडमी Y1 लाइट स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसे Xiaomi रेडमी 4A पर पहले इस्तेमाल किया गया था. कंपनी का दावा है कि 7000 के बजट में बड़ी स्क्रीन वाला कोई अच्छा फोन नहीं है और रेडमी Y1 लाइट इस कमी को दूर करने के लिये पेश किया गया है.

फोन में रेडमी वाई 1 की तरह ही 5.5 इंच का 720p डिस्प्ले मौजूद है. फोन के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है. साथ ही ये 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में भी 13MP का रियर कैमरा और 3080mAh की बैटरी है. 

दोनों फ़ोन्स प्लास्टिक बिल्ड है, जबकि टॉप में मेटल फिनिशिंग है. Xiaomi रेडमी Y1 और Y1 लाइट ग्रे और गोलेड कलर में उपलब्ध होंगे. Xiaomi ने आइडिया सेलुलर के साथ पार्टनरशिप की, ताकि 280 GB अतिरिक्त 4G डाटा दे सके.  Xiaomi ने यह भी घोषणा की है कि उनके सभी प्रोडक्ट्स रिलायंस डिजिटल स्टोर पर उपलब्ध होंगे, इसके अलावा Xiaomi के एमआई होम स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo