Xiaomi Redmi S2 कंपनी की ओर से एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, इस डिवाइस को 10 मई को लॉन्च किया जाना तय किया गया है। इस डिवाइस को लेकर कंपनी की ओर से एक पोस्टर भी सामने आया है। यह पोस्टर भी लॉन्च के काफी करीब ही सामने आया है। अभी पिछले सप्ताह ही सामने आया था कि इस डिवाइस को iPhone X के जैसे ड्यूल कैमरा सेटअप और बेंट एंटेना लाइन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसके स्पेक्स से भी पर्दा उठ चुका है।
Xiaomi Redmi S2 एक लोअर मिड-रेंज मॉडल हो सकता है जिसका डिज़ाइन काफी हद तक हाल ही में चीन में लॉन्च हुए Mi 6X की तरह है। हालाँकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने Mi 6X मॉडल में AI फीचर्स को शामिल करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पोर्ट्रेट मॉड फ्रंट कैमरा के फेशियल रिकोग्निशन को बढ़ाएगा ताकि इसे और एक्यूरेट बना सकें। यह कैमरा AI ब्यूटी के साथ आता है जो एक फीमेल फेस को पहचान कर मेकअप करता है और लिप मेकअप और आई डिटेल्स कलर्स को सुरक्षित रखते हुए चेहरे को ब्यूटीफाय करता है।
इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद होने की उम्मीद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 हो सकता है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन HD+ (1440 x 720 पिक्सल) हो सकता है। तस्वीरों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद नहीं होगा। डिवाइस के बैक पर U शेप्ड ऐन्टेना डिज़ाइन और वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। डिवाइस के बैक पर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होगा और 2GB और 16GB स्टोरेज से लैस होगा तथा इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इसके अलवा इस डिवाइस को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
कैमरा डिपार्टमेंट के बारे में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। कैमरा सेटअप के ज़रिए आप DSLR की तरह बोकेह इफेक्ट्स वाली तस्वीरें ले पाएंगे।स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा तथा यह डिवाइस 3000mAh की बैटरी के साथ आएगा। सॉफ्टवेर की बात करें तो यह डिवाइस MIUI 9.5 इंटरफेस के साथ एंड्राइड ओरियो पर काम करेगा।
अगर मायड्राइवर्स की एक रिपोर्ट पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि ऐसा सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को CNY 1,000 यानी लगभग Rs 10,600 में लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि इसके अलावा अलग अलग रैम वैरिएंट्स को लेकर अभी कीमत के बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है।