Mi Store पर दिखा Xiaomi Redmi S2 स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का हुआ खुलासा

Updated on 03-May-2018
HIGHLIGHTS

फुल स्क्रीन डिस्प्ले होने के साथ ही डिवाइस में iPhone X जैसा जेस्चर सपोर्ट भी मौजूद होगा।

पिछले कुछ समय से Redmi S2 स्मार्टफोन के बारे में कई लीक्स और रुमर्स आ रहे हैं और अब हाल ही में Czech Republic में आधिकारिक Mi Store पर इस आगामी स्मार्टफोन को देखा गया है। 

GSMArena पर लीक हुई फोटो के अनुसार Redmi S2 में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1440×720 पिक्सल होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होगा और 2GB और 16GB स्टोरेज से लैस होगा तथा इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इसके अलवा इस डिवाइस को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

कैमरा डिपार्टमेंट के बारे में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। कैमरा सेटअप के ज़रिए आप DSLR की तरह बोकेह इफेक्ट्स वाली तस्वीरें ले पाएंगे।स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा तथा यह डिवाइस 3,080mAh की बैटरी के साथ आएगा।

सॉफ्टवेर की बात करें तो यह डिवाइस MIUI 9.5 इंटरफेस के साथ एंड्राइड ओरियो पर काम करेगा। फुल स्क्रीन डिस्प्ले होने के साथ ही डिवाइस में iPhone X जैसा जेस्चर सपोर्ट भी मौजूद होगा। अभी इस डिवाइस की कीमत, लॉन्च की तारीख और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :