Xiaomi Redmi S2 को चीन में मिला 3C सर्टिफिकेशन, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

Xiaomi Redmi S2 को चीन में मिला 3C सर्टिफिकेशन, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
HIGHLIGHTS

कथित Redmi S2 को चीन का 3C सर्टिफिकेशन भी मिल गया है जिससे संकेत मिलता है कि इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Redmi S2 के बारे में पिछले कई हफ़्तों से रुमर्स आ रहे हैं। सबसे पहले फर्मवेयर फाइल से खुलासा हुआ कि यह स्मार्टफोन रेड्मी सीरीज़ का हिस्सा होगा, उसके बाद डिवाइस को सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर देखा गया, जहाँ इसकी कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला। अब कथित Redmi S2 को चीन का 3C सर्टिफिकेशन भी मिल गया है जिससे संकेत मिलता है कि इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Redmi S2 की रुमर्ड स्पेसिफिकेशंस

91Mobiles के अनुसार सर्टिफिकेशन से स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालाँकि, पिछले लीक्स और रुमर्स के आधार पर यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जो हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi Mi 6X की तरह डिज़ाइन के साथ आएगा। TENAA लिस्टिंग पर दिखी तस्वीर के अनुसार डिवाइस के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा और इस डिवाइस में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा तथा इसे Apple iPhone 7 की तरह एंटेना बैंड डिज़ाइन दिया जाएगा।

अगर पिछले रुमर्स की बात करें तो डिवाइस में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल होगा। इसके अलावा यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 SoC और 16GB स्टोरेज से लैस होगा। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Redmi 2S स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा जिसमें एक 12MP Sony IMX486 या OmniVision OV12A10 का प्राइमरी सेंसर होगा। सेकेंडरी सेंसर 5MP का Samsung S5K5E8 सेंसर होगा। यह स्मार्टफोन EIS, पोर्ट्रेट मोड़ और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। 

Xiaomi Redmi S2 में 3080mAh की बैटरी मौजूद होगी जो कि स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ मिलकर काम करेगी इसलिए सम्भावना है कि यह साधारण बैटरी लाइफ ऑफर करेगी। डिवाइस में एंड्राइड ओरियो v8.1 प्री-लोडेड आएगा तो उम्मीद है कि डिवाइस में MIUI 9.5 प्री-लोडेड ही मौजूद होगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo